Learning Day’s की यह श्रृंखला तीन भागों में बांटी गई हैं – अक्षर बहार, शब्द बहार, और स्वर बहार। ये पुसतके विभिन्न क्रिया – कलापों पर आधारित हैं। इन पुस्तको के रंग – बिरंगे चित्र बच्चो को पड़ने के लिए आकर्षित करते हैं। अक्षर बहार में बच्चो को अ से अः तथा क से ज्ञा, शब्द बहार में दो से लेकर चार अक्षरो तक का जोड़ तथा स्वर बहार में आ से लेकर अः तक कि मात्रा का ज्ञान करवाया गया हैं।