हिंदी सुलेख श्रृंखला की रचना बच्चो के नमोभवो को ध्यान में रखते हुए की गई हैं। इस श्रृंखला में वर्णो और शब्दों की वर्तणी के सही स्वरुप से परिचय करवाया गया हैं।
इस श्रृंखला द्वारा बच्चे न केवल शुद्ध लिखना सकेंगे बल्कि दोहे, मुहावरो, लोकोत्तियो, कविताओ एवं कहानियो से भी परिचित होंगे। यह श्रृंखला बच्चो की रूचि हिंदी जगत की और झुकाओ के लिए उत्तम साधन हैं।